7 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर- पुलिस ने मंगलवार को दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किये है. आरोपियों के पास से 7 किलो 24 ग्राम गांजा एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन बरामद किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है. नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दोपहिया वाहन सवार 02 व्यक्ति अपने पास गांजा रखकर आरंग से रायपुर की ओर जा रहे हैं. थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों व वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन को मंदिर हसौद चौक पास आते देख दोपहिया वाहन को रूकवाया गया. टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 किलो 24 ग्राम गांजा एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,10,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 410/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
- शेख आशिक पिता शेख अली उम्र 33 वर्ष निवासी विवेकानंद आश्रम के पिछे ईदगाह भांठा थाना आजाद चौक जिला रायपुर.
- शेख अविद पिता शेख अमिन उम्र 20 साल निवासी खुटेरी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर.
