समर कैंप : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बनाया आकर्षक चित्र, बच्चों ने सीखी चित्रकारी की बारीकियां

राजनांदगांव- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द, संकुल भर्रेगाँव वि.सं. राजनांदगाँव मे 20 मई से संचालित समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने ड्राइंग व पेंटिंग की गतिविधि की. ड्राइंग व पेंटिंग में कुशल शाला के पूर्व छात्र कौशल कुमार साहू, प्रभात कुमार पटेल व ओम प्रकाश पटेल को विशेष रूप आमंत्रित किया गया, जिन्होंने बच्चों को चित्रकारी की बारीकिया बहुत अच्छे से सिखाई. बच्चों ने बहुत ही ध्यानपूर्वक सीखने का प्रयास किया व रंग-बिरंगे चित्रों का प्रदर्शन किया.
कौशल कुमार साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का चित्र विशेष आकर्षण का केंद्र रही. जिसकी उपस्थित सभी ने आत्मीय सराहना की. समर कैंप के दूसरे दिन ग्राम प्रमुख बुद्धेश्वर साहू, संस्था प्रमुख शिव कुमार सेवता, भर्रेगॉव व्याख्याता नूतन कुमार साहू, शिक्षिका पुष्पलता देवांगन, दिनेश कुमार चंद्राकर व बच्चे उपस्थित रहे.
