
भिलाई : भिलाई के वार्ड क्रमांक 68, सेक्टर-7 (पूर्व) में 9 दिसंबर को आम नागरिकों से जुड़े कार्यों के निराकरण के लिए पार्षद लक्ष्मीपति राजू के कार्यालय सड़क 18, सेक्टर 7 में आयोजित किया गया है. लक्ष्मीपति राजू पार्षद वार्ड क्रमांक 66, सेक्टर 7 पूर्व एवं अध्यक्ष खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग नगर पालिक निगम भिलाई ने बताया कि आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा, वार्ड 66 सेक्टर 07 (पूर्व) में 9 दिसंबर को समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक पार्षद कार्यालय में निम्नलिखित कार्यों के शिविर का आयोजन किया गया है:
- श्रम कार्ड
- भवन नियमितीकरण
- पट्टा
- आयुष्मान कार्ड
- शासकीय पेंशन योजना
- आधार कार्ड संबंधित एवं इत्यादि कार्यों का निराकरण इस शिविर में किया जाएगा.
पार्षद लक्ष्मीपति राजू के द्वारा वार्ड वासियों से इस शिविर में उपस्थित होकर संबंधित कार्यों का निपटारा कराने की अपील की गई है.