
गरियाबंद में अधिकारियों की समीक्षा ली एवं विकास के लिए दी 219 करोड़ रुपए की सौगात
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज गरियाबंद जिले के जीवन लाल देवांगन के ‘फेमस पान सेंटर’ पहुंचे. जीवन लाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को अपने पान की दुकान पर आने का न्योता दिया था. यहां आकर सीएम ने पान का आनंद लिया. सीएम ने कहा कि मुझे पुराने दिन याद आ गए, जब यहां आकर मैं आपके यहां पान खाता था. जीवन लाल देवांगन कई तरह के पान बनाते हैं. उनकी इस विशिष्ट शैली के कारण वे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजे गए हैं.
मुख्यमंत्री ने गरियाबंद को दी 219 करोड़ रूपये की सौगात
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान गरियाबंद जिलेवासियों को कुल 219 करोड़ 47 लाख 25 हजार रूपये के 447 विकास कार्याे की सौगात दी. जिनमें 25 करोड़ 30 लाख 38 हजार रूपये के 141 कार्यो का लोकार्पण एवं 194 करोड़ 16 लाख 87 हजार रूपये के 306 कार्यो का भूमिपूजन शामिल हैं. 6 सितंबर को राजिम विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री बघेल 68 करोड़ 59 लाख 93 हजार रूपये लागत का 203 विकास कार्यो का सौगात दी. जबकि आज उन्होंने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में कुल 150 करोड़ 87 लाख 32 हजार रूपये लागत के 244 विकास कार्यो की सौगात दी.
मुख्यमंत्री ने गरियाबंद में अधिकारियों की समीक्षा ली
मुख्यमंत्री ने महरा जाति प्रमाणपत्र को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए. पिछड़ी जनजाति के भर्ती के लिए मेरिट के आधार पर पदों में भर्ती की सहमति दी है. हाट-बाजार क्लिनिक को बहुत छोटे-छोटे बाजार में न कर बड़े बाजार में करने और ओपीडी को बढ़ाने के निर्देश दिए. लोहार, कुम्हार सहित अन्य को जोड़ने के संबंध में निर्देश. रुरल इंडस्ट्रियल पार्क स्व-सहायता समूह पर ही केंद्रीकृत नहीं होने चाहिए, यह एक्टिविटी उद्योग से संबंधित जैसे दाल, हॉलर मिल जैसे हो. इस उद्योग के संचालन के लिए चयन ऐसे व्यक्ति का करना है जो मार्केटिंग स्किल, रिस्क क्षमता वाला और जुझारू हो.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में गौठान की स्थिति की जानकारी ली. इस पर कलेक्टर ने बताया कि गोबर खरीदी चालू है. उड़ीसा से लगे क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करने के निर्देश. अधिकारियों से कहा कि यहाँ बहुत काम करने की जरूरत है, जंगल बहुत है सड़क, बिजली, स्कूल, पुल, पेयजल में काम करना है. बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रो में बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है. कुछ में स्वीकृति मिलने के साथ निविदा जारी है. मुख्यमंत्री ने लो वोल्टेज की जानकारी ली. इस पर अधिकारी ने बताया कि दूरी की वजह से कुछ क्षेत्रों में है. एक दो हफ्ते में ठीक किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बिजली पहुंचाने के लिए चिन्हांकित पेड़ों की कटाई के लिए डीएफओ को निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने भूतेश्वर नाथ के प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन किये
शिवलिंग में दूध, दही और जल, चढ़ाकर की पूजा-अर्चना. प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया.