
भिलाई : अखिल भारतीय स्तर पर सभी जाति एवं धर्म के 101 दिव्यांग युवक-युवतियों का निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 5 मई 2023 को भिलाई में किया गया है. इससे पहले 25 दिसंबर को निर्धन दिव्यांग युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन आस्था कार्यालय सेक्टर 2 में किया गया है.
संस्था के अध्यक्ष प्रकाश गेडाम ने बताया कि आस्था संस्था विगत 16 वर्षों से यह आयोजन करते आ रहा है. विवाह हेतु युवक की उम्र 25 वर्ष एवं युवती की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. विवाह हेतु उम्मीदवार को अविवाहित होने का शपथ पत्र लाना अनिवार्य है.