ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर CM साय ने जताया शोक
रायपुर- ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा कि ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई. वे हमेशा भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के पक्षधर रहे.उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
https://x.com/vishnudsai/status/1792472755033784399
इस घटना पर भारत के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और झटका लगा है. उन्होंने कहा कि रईसी का भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में दिया गया योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं. इस दुख की घड़ी में भारत, ईरान के साथ खड़ा है.
बता दें कि आज यानी 20 मई को ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पहाड़ी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए राष्ट्रपति, विदेश मंत्री समेत 9 लोग दुर्घटनास्थल पर मृत पाए गए. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 63 साल की उम्र में मौत हो गई.