
व्यावसायिक पाठ्यक्रम की बारीकियां सीख रहे छात्र
सुरगी- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरगी में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित कृषि के कक्षा 9वी एवं 10वी के छात्रों को ऑन जॉब ट्रेनिंग कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव में चल रहा है. यह कार्य व्यावसायिक प्रशिक्षक पंकज चंदेल के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है. ट्रेनिंग देने का कार्य कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ योगेंद्र श्रीवास, कृषि वैज्ञानिक डॉ गुंजन झा, डॉ अंजली घृतलाहरे, डॉ अतुल डांगे, डॉ जितेंद्र मेश्राम, डॉ मनीष सिंह एवम् फार्म प्रबंधक डॉ आशीष शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न कराया जा रहा है.
व्यावसायिक कृषि के छात्रों को ऑन जॉब ट्रेनिंग के माध्यम से नर्सरी प्रबंधन ग्राफ्टिंग तकनीक, पौधो की कटाई एवं छटाई, खरपतवार नियंत्रण, सूक्ष्म सिंचाई, कृषि यंत्रों की पहचान व उपयोग, मौसम पूर्वानुमान के यंत्र एवम् उपयोग, ग्रेडर मशीन की जानकारी, पशुपालन प्रबंधन, वर्मी व कंपोस्ट खाद की जानकारी, पोटिंग डिपोटिंग, कीट व रोग प्रबंधन, विभिन्न फसलों जैसे मूंग, सूरजमुखी की खेती और अन्य कृषिगत तकनीकी जानकारी प्रदान किया जा रहा है.