ऑटो चोर गिरफ्तार: चेचिस नंबर बदलकर बेचते थे ऑटो, दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

दुर्ग- पुलिस ने 2 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले का मुख्य फरार आरोपी भागी बंजारे की तलाश की जा रही है. कमर्शियल ऑटो की चोरी कर चेसिस नंबर बदलकर बेच देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपये के 3 चोरी के ऑटो जब्त किए है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि उतई खोपली निवासी विकास कुमार साहू ने शिकायत की थी कि आटो सीजी बीडल्यू 2432 चोरी हो गई. उतई थाना और एसीसीयू की टीम ने खोजबीन की. घटना स्थल के आसपास एवं आवागमन के रास्तों में त्रिनयन ऐप की सहायता से सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें एक युवक संदिग्ध नजर आया. बालौदाबाजार घिरघोला निवासी भागी बांजरे और बिजेन्द्र बंजारे मिले लेकिन भागी बंजारे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मामले में आरोपी बिजेन्द्र बंजारे से पूछताछ करने पर आरोपी ने चाचा के साथ 3 मई को उतई बाजार में ऑटो चोरी करना स्वीकार किया.
ऑटो का चेचिस नंबर बदलवाकर बेच देते थे
आरोपी बिजेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि बिलासपुर में चोरी किए गये ऑटो के चेचिस नंबर को बीरगांव रायपुर निवासी सुनील भारती द्वारा पंचिंग कर बदलवा दिया था बाद में उसे ग्राम गोढ़ही मंदिर हसौद में बेच दिया. इस पर आरोपी सुनील भारती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया.
