स्कार्पियों और बाइक के बीच टक्कर, बाइक सवार तीन सुवकों की मौत

बलौदाबाजार- भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी खम्हरिया के बीच बीती रात भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि स्कार्पियों में सवार 12 लोग घायल हो गए. तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार युवको को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात्रि 11 बजे के आसपास की है ग्राम अर्जुनी खम्हरिया के बीच सड़क हादसा हुआ है. सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पहुंचे. जहां पर एक स्कार्पियो ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी थी जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. मृतकों के नाम गोलु खान, शेख इस्लाउद्दीन और शेख अशरफ बताया जा रहा है जो कि अपने एक साथी को बलौदाबाजार से भाटापारा ट्रेन में बैठाने जा रहे थे. वहीं स्कार्पियो चालक ग्राम खैरताल में शादी समारोह में शामिल होने आया था. फिलहाल भाटपार ग्रामीण पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट हुई है.
