राहगीरों को पानी बोतल, गमछा किया वितरण

भिलाई- लोग भीषण गर्मी और उमस से बेहाल हैं. राह चलते प्यास लग जा रही. ऐसे में हैप्पी वूमेन पॉवर ग्रुप की सदस्यों ने शहर के डीपीएस स्कूल चौंक के पास टेंट लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत, मट्ठा, पानी पिलाकर गर्मी में राहत दिलाने की नेक पहल की है साथ ही पानी बोतल और गमछा भी महिलाओं द्वारा बांटा गया.

ग्रुप की अध्यक्ष प्रतिभा यादव ने बताया कि हमारे ग्रुप में 45 सदस्य है. संस्था के सभी सदस्यों का बराबर योगदान है. कहा कि गर्मी में लोगों की सेवा करना उचित समझा. इस दौरान प्रतिभा यादव,मनीषा खाडेंकर,वर्षा ठाकरे, चंद्रिका रावटे, सुलोचना, रीनासागर, ज्योति, स्वाती, आशा, स्मिता, किरण साहू, बबीता, वीणा आदि रहे.
