चार चरणों के 379 सीटों में भाजपा बुरी तरह हार रही : बैज
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुये कहा कि चार चरणों के मतदान के बाद तस्वीर बहुत हद तक साफ हो गयी. चार चरणों के 379 सीटों में भाजपा बुरी तरह हार रही है. 400 पार का नारा देने वाली भाजपा 150 नहीं पहुंच रही है. दो तिहाई सीटों पर चुनाव हो गया है. भाजपा इन सीटों पर बुरी तरह पिछड़ चुकी है. देश में कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. चार चरणों के मतदान के बाद मोदी और भाजपा घबरा गये उनके भाषणों का रुख बदल गया. वे अपनी 10 साल की कोई भी उपलब्धि नहीं बता पा रहे है. चुनाव को हिन्दू, मुस्लिम, मंगलसूत्र, मछली, मटन, मीट तक ले जाने की तमाम कोशिशे मोदी और उनके साथियों ने किया. लेकिन चौथे चरण के मतदान के बाद साफ हो गया भाजपा के बहकावे में जनता नहीं आयी. इस चुनाव में भाजपा का हिडन एजेंडा संविधान को बदलने और आरक्षण को समाप्त करने का बेनकाब हुआ. जनता यह समझ गयी कि संविधान बदलने के लिये भाजपा 400 पार का नारा दे रही है. लोग यह भी जान गये कि यह संविधान इसलिये बदलना चाह रहे कि बाबा साहब ने वंचित वर्गों के लिये जो प्रावधान संविधान में किया है वह संविधान बदलकर समाप्त किया जा सके. लेकिन भाजपा की यह बदनीयती खुलकर जनता के सामने आ गयी.
उन्होंने कहा कि देश के सामने भाजपा और मोदी ने कई बड़ी गारंटी दी, लेकिन इन गारंटियो को आज तक पूरा नहीं किया गया. 10 साल के कार्यकाल में मोदी की हर गारंटी फेल हो गई. केन्द्र की मोदी सरकार ने झूठ बोलने और भ्रष्टाचार के सिवा कोई काम नहीं किया. श्री बैज ने कहा कि देश में शेष बचे तीन चरणों में भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान होगा. कांग्रेस ने कुल 5 न्याय की गारंटी दिया है.