युवक की गला रेतकर हत्या, लड़की के विवाद में आरोपियों ने बनाई प्लानिंग, सभी गिरफ्तार….

दुर्ग- दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मोहलाई में बीती राज 20 वर्षीय ओम प्रकाश की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा लहूलुहान युवक को दुर्ग जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना आधी बीती रात 12 से 1 बजे के बीच की है, हत्या की सूचना जैसे ही मोहलई पुलिस को पता चली. दुर्ग पुलिस हाई अलर्ट पर हो गई. रात को दुर्ग सीएसपी खुद आए. इसके बाद एसीसीयू टीम को बुलाया गया. पुलगांव, अंजोरा में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. उन्होंने दुर्ग कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर उस रात पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिन्हें आज अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार सभी नाबालिग आरोपी दुर्ग के नया पारा पंचशील नगर के रहने वाले हैं. एक आरोपी की मौसी मोहलाई में रहती है. इसी बीच आरोपी मोहलाई आया जाया करते थे तो उसकी नजर एक लड़की पर पड़ी. इसके बाद, वह अक्सर वहां उस लड़की के कारण मोहलाई जाते थे, जबकि लड़की को यह पसंद नहीं थी. इस पर ओम प्रकाश ने आरोपी को डांटा और ऐसा न करने को कहा. तब आरोपी नहीं माना और अपने दलबल के साथ वहां चला गया. ओम प्रकाश लड़की से छेड़छाड़ के आरोपियों को ढूंढने पंचशील नगर गया था उनके बीच बहस भी हुई. एक दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई थी. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने ओम प्रकाश की हत्या कर दी.
जिन पांच आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनका अपराधिक रिकॉर्ड है. बताया जाता है कि पांचों ने ही युवक की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. पुलिस पूछताछ कर रही है.
