सराहनीय पहल: भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के ड्राइवर और हेल्पर को मिलेगा बीमा का लाभ

भिलाई- ड्राइवर और हेल्पर के जीवन को लेकर ट्रांसपोटर्स ने एक नई पहल की है, eh. भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर संगठन के समस्त ड्राइवर हेल्पर सुपरवाइजर को ओरिएंटल इंश्योरेंस जीवन सुरक्षा बीमा पॉलिसी बीमा सर्टिफिकेट का वितरण कुर्सीपार गेट के समीप बने कार्यालय में वितरण किया गया. 5 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा दी जाएगी और शरीर के अंग भंग होने पर डेढ़ लाख रुपए पीड़ित को दिया जाएगा.
संगठन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि इस बीमा पॉलिसी के तहत टॉपअप के जरिये और रकम जमा कर 5 लाख की राशि को 10 लाख या 15 लाख भी किया जा सकता है. यह बीमा धारक के ऊपर निर्भर है. फिलहाल ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर संगठन ने सभी संबंधित कर्मचारियों को ₹500000 तक की बीमा कर दी गई है. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट से जुड़े हुए भिलाई की इस संस्था के द्वारा लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है चाहे हेलमेट वितरण की बात हो ब्लड डोनेशन करने की बात, हेल्थ चेकअप की बात हो संस्था के परिवार की लड़कियों की शादी कराने की बात पर भी संस्था के द्वारा आर्थिक रुप से मदद निरंतर किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा. इसी कड़ी में यूनियन से जुड़े हुए ड्राइवर हेल्पर कंडक्टर को बीमा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ताकि भविष्य में कभी ऐसी अनहोनी हो जिससे हादसे में क्षति हो तो परिवार के लोगों को बीमा का लाभ मिल सके. हजारों लोगों को आज बीमा का सर्टिफिकेट संस्था के द्वारा प्रदान किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक गोपाल खंडेलवाल, गनी खान, सुधीर सिंह ,महेंद्र सिंह पप्पू, दिलीप खटवानी ,बलजिंदर सिंह ,अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी महासचिव मलकीत सिंह कोषाध्यक्ष जोगा राव, प्रभुनाथ मिश्रा, मलकीत सिंह, अनिल सिंह, सदस्य रिजु सिंह अमित सिंह अभिषेक जैन रमन गुरप्रीत मोनी सिंह पंकज सिंह पवन पांडे सत्येंद्र शर्मा मनोज अग्रवाल सानु ,सोम सिंह, सोम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम को ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा की अपनी गाड़ियों की गति को धीमी रखें और नशे की हालत में गाड़ी ना चलाएं और अपनी पूरी होश हवास के साथ ही गाड़ी चलाएं ताकि वाहन दुर्घटनाग्रस्त न हो क्योंकि घर में कोई आपका इंतजार कर रहा है और फिर निर्दोष व्यक्ति दुर्घटना के शिकार न हो. कार्यक्रम में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने बीमाधारकों को सर्टिफिकेट और कागजात सौंपे.
इस अवसर पर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी हरीश पाटिल एवं खुर्सीपार थाना प्रभारी वंदिता सहित संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ड्राइवर व हेल्पर के परिजन मौजूद थे.
