बस्तर संभाग के अलावा उड़ीसा के सगा शामिल हुए

कोलेंग में धुरवा समाज का दो दिवसीय 18वां स्थापना दिवस समारोह शुरू
हेमंत कश्यप/जगदलपुर- संभागीय ध्रुवा समाज द्वारा कोलेंग में समाज का 18वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को शुरु हो गया है. इस अवसर पर समाज द्वारा 30 जोड़ों का आदर्श विवाह संपन्न कराया गया. इस महत्वपूर्ण समारोह में बस्तर संभाग के सातों जिला के अलावा उड़ीसा के मलकानगिरी और कोरापुट जिला में बसे के ध्रुवा समाज के 5000 से ज्यादा लोग शामिल हुए.
जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर कांगेर घाटी की गोद में बसा गांव है कोलेंग. ध्रुवा आदिवासी समाज बाहुल इस बस्ती के पटेल पारा में बुधवार को समाज का दो दिवसीय सामाजिक महोत्सव प्रारंभ हुआ. प्रथम दिवस पर समाज के 30 जोड़ों का आदर्श विवाह कराया. इस मौके पर उपस्थित हजारों लोगों ने जमकर हल्दी खेली और नव दंपति पर जल उड़ेल कर अपनी परंपरा का निर्वहन किया.
ज्ञात हो कि अधिकांश समाज के विवाह संस्कार में अग्नि को साक्षी मानकर विवाह संपन्न कराता जाता है पर ध्रुवा समाज में जल का बड़ा महत्व है. वे नव दंपति पर हल्दी घुला जल उड़ेल कर पवित्र करते हैं तथा सुखद दांपत्य जीवन का आशीष देते हैं.
क्षेत्रीय समिति क्रमांक 15 कोलेंग के सचिव मदनलाल नाग ने बताया कि दो दिवसीय सामाजिक महासम्मेलन में शामिल होने बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर और कांकेर जिला के अलावा सीमावर्ती ओडिशा राज्य के मलकानगिरी और कोरापुट जिला में बसे धुर्वा समाज के लोग बड़ी संख्या में कोलेंग पहुंचे हैं. इन्हें ठहराने के लिए व्यापक आवास व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल के समीप 10 हजार लोगों की भोजन व्यवस्था है. बुधवार को सामाजिक परंपरा के अनुरूप वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए वहीं गुरुवार को सामाजिक संगठन, शिक्षा, ध्रुवा समाज की परंपरा और समस्याओं पर विचार गोष्ठी आयोजित है. इस मौके पर संभाग स्तर के सभी पदाधिकारी कोलेंग पहुंच चुके हैं.
