भूपेश बघेल ओड़िशा के कोरापुट लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रोड शो में हुए शामिल

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दूसरे राज्यों में कांग्रेस को मजबूती देने चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. आज भूपेश बघेल ओडिशा में चुनावी रैलियां और रोड शो कर कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार किये. ओड़िशा के काशीपुर में कोरापुट लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सप्तगिरी उल्का के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल हुए साथ ही काशीपुर में उनके अन्य कार्यक्रम भी हैं, जिसमें वो लोगों सें मुलाकात और कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
