कांग्रेस प्रवक्ता रही राधिका खेड़ा ने थामा भाजपा का दामन
कांग्रेस की पूर्व नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने भाजपा का दामन थाम लिया है. खेड़ा ने दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. राधिका खेड़ा ने अपने साथ छत्तीसगढ़ में दुर्व्यवहार करने और साजिश रचने का आरोप लगाया और 5 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. आज उन्होंने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की.
बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने कहा, ”रामभक्त होने के नाते, रामलला के दर्शन करने के लिए कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया, अगर ऐसा होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती.” अगर मुझे भाजपा सरकार, मोदी सरकार का संरक्षण नहीं मिलता तो. आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है.