कल तीसरे चरण में होगा मतदान, छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर 11 लाख से अधिक नए मतदाता करेंगे मतदान

रायपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और सरगुजा सीटों पर कल वोट वोटिंग होगी.
आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों 58 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इन लोकसभा क्षेत्रो में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है. इस बार चुनाव में 11 लाख 87 हजार 470 नए मतदाता है.
तृतीय चरण में 07 लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2809 संगवारी मतदान केन्द्र, दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र एवं 235 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये गये है. 306 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तृतीय चरण के 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं निकटवर्ती राज्य के जिलो में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात दिनांक 05 मई 2024 को सायं 06:00 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है.
तृतीय चरण के निर्वाचन से संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हेतु नियत तिथि दिनांक 07 मई 2024 को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों हेतु भी दिनांक 07 मई 2024 को “सवेतन अवकाश’ घोषित किया गया है.
मतदान केन्द्रों में भीषण गर्मी / Heat Wave से बचाव हेतु निम्नानुसार व्यवस्थाएं
मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, नींबू पानी एवं ओ.आर.एस. घोल की व्यवस्था की गई है.
उपलब्धता के आधार पर मतदाताओं हेतु कूलर की भी व्यवस्था की गई है.
कतार में लगने वाले मतदाताओं हेतु छाया की व्यवस्था की गई है.
मतदान केन्द्रों में वेटिंग हॉल की भी व्यवस्था की गई है.
मतदान केन्द्रों में आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल कीट की व्यवस्था भी की गई है.
