गांजे की तस्करी करते महाराष्ट्र के दो आरोपी बस स्टैण्ड में रंगेहाथ गिरफ्तार

रायपुर- छत्तीसगढ़ पुलिस नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में 22 किलो गांजा के साथ दो महाराष्ट्र के अंतर्राज्यीय आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा है. टिकरापारा थाना पुलिस को सूचना मिली की न्यू बस स्टैण्ड भाठागांव के पास दो व्यक्ति अपने पास भूरे एवं नीले कलर के दो बैग रखे है जिसमें गांजा रखे है तथा बिकी करने की फिराक में है. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया.
पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया. पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना अपना नाम- 01. सतीश दौलत राव नांदुरकर पिता दौलत राव नांदुरकर उम्र 59 साल निवासी बसंत चौक बालाजी मंदिर के पास अमरावती गोयनका का किराये का मकान थाना सिटी कोतवाली जिला अमरावती महाराष्ट्र एवं 02. पंकज सुरेश राव राजनकर पिता सुरेश राव राजनकर उम्र 46 साकिन नशाबंदी ऑफिस के पीछे खापर्डे बगीजा अमरावती थाना सिटी कोतवाली जिला अमरावती (महाराष्ट्र) के होना बताये. टीम के सदस्यों द्वारा उन दोनो के पास रखे अलग अलग बैग का तलाशी लेने पर बैंग में गांजा रखे होना पाया गया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 22 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 4,40,000/रु जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध कमांक 358/24 धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, सहायक उप निरीक्षक सुशील शुक्ला, प्रधान आरक्षक प्रकाश पुरोहित, आरक्षक अश्वन साहू, रविन्द्र सिंह राजपूत, अमृत साहू, देवचंद सिन्हा, विदेशीराम पिस्दा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
