छत्तीसगढ़ के मजदूर मेहनतकश परंतु ठेकेदारी से हो रहा शोषण: प्रियंका
रायपुर- छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चिरमिरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि दादी इंदिरा हमेशा कहती थी कि जो हमारे आदिवासी भाई बहने है उन्होंने हमेशा प्रकृति का आदर किया है. संस्कृति यह सिखाती है कि सब आपस में खुशी से रहेंगे तभी इंसान आगे बढ़ेगा. प्रकृति का देखभाल करते हुये अच्छा रखते हुये सामाज को आगे बढ़ाते है. बच्चपन में इंदिरा जी ने मुझें बताया था कि जब-जब आदिवासी क्षेत्र में जाती थी आदिवासी आदिवासी भाई, बहने कुछ देते थे हमेशा अच्छी तरह से सजा कर घर में रखती थी. इंदिरा जी के घर में आज भी छत्तीसगढ़ के जो आदिवासी बहने उनकी कला और उनकी हस्तकला प्रेम पूर्वक दिया था. उनकी म्यूजियम बना है वहां देखने को मिलेंगे. यहां की जो धरती है यहां मजदूर यूनियन के जन्मदाता पंडित रामकुमार दुबे जी रहते थे यह उनकी जन्मभूमि है. शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले विभूति भूषण की भी जन्मभूमि है. यह प्रकृति संसाधनो से भरपूर धरती है. यहां के लोग बहुत मेहनती है. छत्तीसगढ़ में हर प्रदेश के लोग रहते है और यहां के लोगो में स्वाभिमान और सम्मान भरा पढ़ा है. छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेस सरकार में बहुत तरक्की हुयी है.
जब तेजी से छत्तीसगढ़ में विकास होने लगा तो भाजपा को पसंद नहीं आया उनकी राजनीति अलग है आज देश में इस तरह की राजनीति कर रहे है. राजनीतिक दलों के लोगो पर आक्रमण हो रहा है. चिरमिरी में कोयला का खदान सबसे पुराना है. यहां के कोयला के खदान है उसे इंदिरा गांधी ने आगे बढ़ाया है. उन्होंने खदानों का राष्ट्रीयकरण कराया है ताकि वहां के लोगो को रोजगार मिले और लोगो को जीवन में खुशहाली आये. आज देश में जिस तरह की राजनीति है मजदूरो, किसान, गरीबों के विरूद्ध राजनीति चली है. जनता को गहराई से इस बात को समझना चाहिये कि मोदी जी सभी क्षेत्रो में निजीकरण कर रहे है. बड़े-बड़े खदाने अडानी को दे दी गयी है. कांग्रेस द्वारा कोरबा में बड़े-बड़े थर्मल पावर बनाये गये है. मोदी देश की संपत्ति को बेच रहे है. आज श्रमिको का ठेकेदारी के द्वारा शोषण हो रहा है. कई लोगो की जमीने खदानो के लिये दी गयी और अब उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिला है. संविधान में लोगो की सबसे बड़ी शक्ति यह मिली है कि वह स्वतंत्र रूप से वह अपने नेता चुन सके.