रिसाली क्षेत्र में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी ने किया सघन जनसंपर्क, मांगा समर्थन
भिलाई – राजनांदगाँव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में रिसाली क्षेत्र में बैठक, जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया, जिस पर लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाजपा को अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि दुर्ग लोकसभा में फिर इस बार विकास का कमल खिलने जा रहा है, यहां भाजपा की जीत निश्चित है.
श्रीमती साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार सबके कल्याण के बारे में सोचती है, सब सुखी रहे इसको लेकर कार्य करती है. गरीबों की चिंता करती है, ऐसी सरकार को हमें फिर से लाना है, फिर से हमें मोदी सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे शिक्षित हो, परिवार स्वस्थ्य हो, लोगों को रोजगार मिले, इस तरह के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में देश का जो विकास हुआ है वह सबके सामने है. हर वर्ग के लिए सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे.