
रायपुर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव का मतदान खत्म होते ही झारखंड पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस उन्हें कांकेर लेकर आ रही है. ब्रम्हानंद नेताम के समर्थक वहां इकट्ठा हो गए और उनकी गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. झारखंड हाईकोर्ट ने भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इस पर झारखंड पुलिस का कहना है कि उन्हें झारखंड हाईकोर्ट के आदेश का कोई नोटिस नहीं मिला है.
बता दें ब्रम्हानंद को कथित रेप प्रकरण में पहले भी झारखण्ड पुलिस गिरफ्तार करने आई थी. जिस पर बीजेपी नेता को राहत देते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था. इसके बाद आज भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मतदान खत्म होते ही बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद को कांकेर पुलिस ने वोट देने के बाद गिरफ्तार कर लिया.