
रायपुर- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रभारी बदल दिया है. अब तक यह जिम्मेदारी पीएल पुनिया के पास थी. अब कुमारी शैलजा प्रभारी महासचिव बनाई गई है. इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान के प्रभारी भी बदले गए है. शक्तिकांत गोहिल को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है. उनके पास दिल्ली के प्रभारी की जिम्मेदारी रहेगी. वहीं सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. नेशनल कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश प्रभारी को बदल दिया है. अब पीएल पुनिया की जगह कुमारी शैलजा को जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है.
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये नियुक्तियां की. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सैलजा को पी एल पुनिया के स्थान पर छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.