भीषण गर्मी के चलते तेजी से सूख रहे तालाब

जगदलपुर- भीषण गर्मी के चलते तालाबों का पानी तेजी से सूख रहा है इसलिए मछलियां मरने लगीं हैं. परिस्थितियों को देखते हुए अब ग्रामीणों द्वारा तालाबों में मछलियों का सामूहिक शिकार शुरू कर दिया है. तालाबों में सैंकड़ों लोग एक साथ मछली मारते नज़र आ रहे हैं.
बताया गया कि बीते वर्ष बारिश कम हुई थी इसलिए तालाबों में पर्याप्त पानी नहीं भर पाया था. बारिश का जो पानी तालाबों में संग्रहित हुआ था, उसका उपयोग कुछ किसानों ने फसल बचाने सिंचाई के लिए कर दिया इसलिए तालाबों में निस्तार के लिए थोड़ा- पानी ही रह गया था किंतु लगातार पड़ रही गर्मी के चलते तालाब बड़ी तेज़ी से से सूख रहे हैं वही जिन तालाबों का पानी थोड़ा बच गया है और दूषित हो गया है. इससे बदबू उठने लगी है. इसके चलते कई गांव के तालाब की मछलियां मरने लगी हैं.
बताते चले की तालाब में पानी जैसे ही कम होता है, गांव वाले सामूहिक रूप से मस्त्य आखेट करते हैं. इन दिनों एक तरफ पानी की कमी और दूसरी तरफ मछलियों को मरते देख ग्रामीणों ने तालाबों में सामूहिक शिकार करना शुरू कर दिया है. पूरी बस्ती के लोग एक साथ तालाब में मछली पकड़ते नजर आ रहे हैं. ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों की तरह बस्तर में तालाबों को नहर से निस्तारी पानी भरने की सुविधा नहीं है इसलिए यहां के तालाब गर्मी के दिनों में पूरी तरह से सूख जाते हैं.
