पांच सवारी बैठाकर दौड़ाई बाइक, वीडियो हुआ वायरल, कटा 2500 का चालान

रायपुर- सोशल मीडिया पर युवक का पांच साथियों के साथ बाइक दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है. ये युवक रायपुर बैरन बाजार के पेंशन बाड़ा इलाके से गुजर रहे थे. इस दौरान किसी राहगीर ने उनका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.
यातायात नियमों का पालन करे!!
यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर तत्काल उनपर कार्यवाही की जाएगी!
.#raipur #raipurpolice #raipurtrafficpolice #roadsafety pic.twitter.com/Ur7azvZRXx— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) April 29, 2024
जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया. बाइके के नंबर के आधार पर रायपुर यातायात पुलिस ने चालक का 2500 का चालान काटा है. बताया जा रहा है कि इस बाइक का चौथा चालान है बाइक चालक अलग-अलग ट्रैफिक नियम तोड़ चुका है.
