35 पौवा देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- पुलिस ने नशे के कारोबार करने वाले को युवक को 35 पौवा देशी शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है. इसी तारतम्य में थाना DD नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना – DD नगर क्षेत्रांतर्गत चंगोराभाटा एक व्यक्ति नीला कलर के बैग में देशी मसाला मदिरा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है. जिस पर थाना DD नगर द्वारा सूचना की तस्दीक कर आरोपी को अवैध देशी मदिरा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. तथा आरोपी के विरूद्ध थाना DD नगर मे अप.क्र. – 197/24 धारा – 34(2) आब.एक्ट. मे अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर जेल भेजा गया.
