संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, ये इस देश में गरीबों को अधिकार देता है: राहुल गांधी
रायपुर- पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सकरी में सभा को संबोधित करते हुये कहा कि ये चुनाव मामूली चुनाव नहीं है. इसमें विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ बीजेपी. जो लोग राजनैतिक को समझते है हिन्दुस्तान में करोड़ों लोग है उनको मालूम है ये संविधान का चुनाव है संविधान को बचाने का संविधान है. इसको प्रधानमंत्री, बीजेपी के नेता, आरएसएस के लोग खत्म करना चाहते है, बदलना चाहते है. एक तरफ वो कांस्टिट्यूशन को बदलने में लगे है तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने की कोशिश कर रही है. ये 2024 का चुनाव एक प्रकार से संविधान का चुनाव है. संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है. ये इस देश में गरीबों को अधिकार देता है, गरीबों का रक्षा करता है, उनके भविष्य की देखभाल करता है, और देश में उनकी आवाज और उनका जीने का तरीका है उसका रक्षा करता है. बीजेपी चाहती है इसे फाड़कर फेक दिया जाये और 20-25 अरबपति लोग राज करे और बाकी जनता देखती रहे. बीजेपी के नेता कहते है एक नहीं अनेक ने कहा है हमारी सरकार बनेगी तो इस बार हम कांस्टिट्यूशन को संविधान को खत्म कर देंगे.
दूसरे नेता कहते है कि रिजर्वेशन को खत्म कर देंगे. संविधान से रिजर्वेशन निकला, संविधान से वोट निकला, संविधान में से पब्लिक सेक्टर निकला, संविधान में से आपका अधिकार निकला, ये सब संविधान की देन है. और अगर ये चला जायेगा तो आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन, जीने का तरीका आशायें गायब हो जायेगी. बीजेपी के लोग आप को वनवासी कहते है. आप लोग आदिवासी हो. आदिवासी का मतलब वो लोग इस देश के पहले मालिक थे और ये चाहते है आपको वनवासी कहते है, आपके जल, जंगल, और जमीन चले जाये और दूसरे प्रदेशों में जाके आप भीख मांगों. दलितो को अगर अधिकार मिला तो संविधान ने दिया. पिछड़ो को रिजर्वेशन मिला तो संविधान ने दिया. इसके बिना हिन्दुस्तान के गरीब लोगों के लिये कुछ नहीं बचने वाला है. रिजर्वेशन एक सोच है, रिजर्वेशन का मतलब हिन्दुस्तान के पिछड़ों को, दलितो को, आदिवासियों को देश में भागीदारी मिलनी चाहिये. जब ये ठेकेदारी प्रथा लागू करते है तो ये रिजर्वेशन को खत्म करते है. जब ये अग्निवीर जैसे योजना को लाते है तो ये रिजर्वेशन को खत्म करते है. पब्लिक सेक्टर में दलितो को, आदिवासी को, पिछड़ों को जगह मिलती थी जैसे ही पब्लिक सेक्टर को प्राइवेट कर दिया जाता है, प्राइवेट सेक्टर में न दलित को, न पिछड़ों को, न आदिवासी को जगह मिलती है. ये सच्चाई है. मैं चैलेंज करता हूं किसी भी बीजेपी के नेता को वो कह दे हम पब्लिक सेक्टर यूनिट को प्राइवेटाइज नहीं करेंगे. अगर वो कह दे हम ठेकेदारी प्रथा को बंद कर देंगे. वो कह दे हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, ये लोग कर नहीं कर सकते क्योंकि इनकी विचारधारा अंबेडकर जी, नेहरू जी, गांधी जी की नहीं है. इनकी विचारधारा चुने हुये लोगों की मदद करने की है, इनकी विचारधारा अंबानी, अडानी जैसे लोगों को हिन्दुस्तान की जल, जंगल, जमीन देने की है. अब हिन्दुस्तान की जनता को ये बात समझ आ गयी, पता लग रहा है चुनाव में दलित को, पिछड़ों को, आदिवासी को ये बीजेपी के लोग नरेंद्र मोदी संविधान को खत्म करने में लगे है. कांग्रेस पार्टी कहती थी संविधान के लिये अंग्रेजों से लड़ी थी. पहले हम लोग कहते थे लेकिन आप लोग मानते नहीं थे. इस चुनाव में सारे लोगों को पता लग गया है कि आक्रमण लोकतंत्र में है, आक्रमण संविधान में है, आक्रमण रिजर्वेशन में है, आक्रमण पब्लिक सेक्टर में है, सारे लोगों को पता लग गया है. अब ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का, रिजर्वेशन को बचाने का, कांस्टिट्यूशन को बचाने का, संविधान को बचाने का, गरीब के अधिकार को बचाने का चुनाव हो गया है.
पहले नरेंद्र मोदी कह रहे थे 400 पार अब नहीं बोल रहे है 400 पार. क्योंकि अब बयान आ रहे है कि हम कांस्टिट्यूशन के खिलाफ नहीं है, हम रिजर्वेशन के खिलाफ नहीं है, हम लोकतंत्र के खिलाफ नहीं है क्योंकि उन को मालूम पड़ गया है कि देश की जनता को पता चल गया है. ये गरीबों के अधिकार को जड़ से खोद कर फेकना चाहते है. देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े, गरीब जनरल काष्ट के लोग, माइनारिटीज के लोग मिलकर इस कांस्टिट्यूशन को बचाने जा रहे है. इसको कोई खत्म नहीं कर सकता कोई शक्ति पैदा नहीं हुई है. दुनिया में कोई शक्ति नहीं है कि इसको रद्द कर सके, फाड़ के फेक सके.
कांग्रेस करोड़ो लोगों को लखपति बनाएगी
राहुल गांधी ने कहा कि 22 लोगों के पास उतना ही धन है जितना हिन्दुस्तान के 70 करोड़ लोगों के पास है. हिन्दुस्तान का 1 परसेंट 40 परसेंट धन को कंट्रोल करता है, ये नरेंद्र मोदी का देन है. पब्लिक सेक्टर के यूनिट प्राइवेटाजेशन करते जाते है. रेल में इसको प्राइवेटाइज करने की कोशिश कर रहे है. कितने लोगों को ये बेरोजगार बनायेंगे, कितने लोगों से रिजर्वेशन छिनेगे, कितने आदिवासी, कितने पिछड़ों के जिंदगी को बर्बाद करेंगे, ये लगे हुये है. जितनी जीएसटी हिंदुस्तान का सबसे गरीब इंसान शर्ट के लिए, पेंट के लिए, टूथपेस्ट के लिए देता है, उतनी ही जीएसटी अडानी देता है. किसान की आमदनी 1000 रुपए में और उसकी हजारों करोड़ों रुपए में और जीएसटी एक जैसी. तो जीएसटी कौन देता है, 90 प्रतिशत देते हैं, गरीब जनरल कास्ट के देते हैं, दलित देते हैं, आदिवासी देते हैं, पिछड़े लोग देते हैं, ये लोग देते हैं और सवाल उठता है, जीएसटी जाती कहाँ है, सीधा उन्हीं 22 लोगों की जेब में जाता है.
उन्होंने 20-22 अरबपति बनायें हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे है. पूरा देश जानता है कि 21वीं सदी में महिलायें और पुरूष नौकरी करते है. महिला पुरूषों से दुगुना काम करती है. ये हिन्दुस्तान के भविष्य है ये आपके बच्चों की देखभाल करती है, आपको भोजन पका के देती है. 8 घंटे घर में काम करती है इसको इस काम के 1 रू. नहीं मिलता. लेकिन कांग्रेस पार्टी एक योजना लायी है महालक्ष्मी न्याय योजना. हिन्दुस्तान के गरीब परिवार की एक महिला का नाम चुना जायेगा गरीब किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, जनरल काष्ट, गरीब कारीगर के, जो भी गरीबी रेखा के नीचे है हर गरीब परिवार से एक महिला को चुनी जायेगी उस महिला की बैंक अकाउंट में साल के 1 लाख रू. कांग्रेस पार्टी डालने जा रही है. 8333 रू. महिने की पहली तारीख को 1 लाख रू. साल का करोड़ों महिलाओं को क्रांतिकारी स्कीम है. दुनिया में किसी सरकार ने ऐसा काम नहीं किया है. हिन्दुस्तान की पहली सरकार होगी जो ये काम करने जा रही है.
नरेंद्र मोदी ने युवाओं को बहुत तंग किया. नोटबंदी, जीएसटी इतनी बेरोजगारी हो गयी है आज 45 हिन्दुस्तान में इतनी बेरोजगारी नहीं थी. अडानी जैसा लोगों का बेटा-बेटी टेम्परी जॉब करते है वो रोजगार पाने से पहले अपने माता-पिता की कंपनी में जॉब करते है, 6 महीने, 1 साल की अप्रेंटिसिप होती है, ट्रेनिंग होता है जेब में पैसा मिलता है. लेकिन ये सुविधा हिन्दुस्तान के करोड़ों युवाओं को नहीं मिलती, ग्रेजुएट को, डिप्लोमा होल्डर को नहीं मिलती. आपका पेपर लीक होता है, आपको कष्ट पहुंचता है आपको रोजगार नहीं मिलता इसीलिये कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान के बेरोजगार ग्रेजुएट को डिप्लोमा होल्डर को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रही है. पहली नौकरी पक्की. आपको अधिकार मिलेगा हिन्दुस्तान की सरकार गारंटी करेगी एक साल की नौकरी पब्लिक सेक्टर में, प्राइवेट सेक्टर में, सरकारी अस्पतालों में सरकारी ऑफिस में 1 साल की अप्रेंटिसशिप मिलेगी. बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी और 1 लाख रू. बैंक अकाउंट में 1 साल की मिलेगी. इन दो तरीकों से हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे है. कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ होगा. किसानों के लिये एमएसपी कानून गारंटी देने जा रहे है. मनरेगा मजदूर को 400 रू. देंगे. आशावर्कर, आंगनबाड़ी काम करने वाली की आमदनी दुगुनी करने जा रहे है. गरीबों की, कमजोर लोगों की, दलितो की, आदिवासी की, पिछड़ों की सरकार बनाओ कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन करो. देवेंद्र यादव को लोकसभा पहुंचाने की आपकी जिम्मेदारी है.