दुर्ग लोकसभा: विजय बघेल को जीत दिलाने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में गीता घासी साहू ने की चुनाव प्रचार
राजनांदगांव- जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू इन दिनों भाजपा के दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल को जीत दिलाने के लिए रिसाली मंडल महिला मोर्चा, बूथ स्तरीय बैठक मरोदा टैंक, रिसाली भिलाई मे बैठक ली. इस दौरान उन्होंने भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत 10 साल की उपलब्धियां की जानकारी दी, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने दुर्ग सांसद भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को भी जीताकर लोकसभा भेजने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के समय महिलाओं को 1000 देने का वादा किया था और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद 1000 रुपए खाते में आने भी लगे हैं. इस दौरान महिलाओं ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया. अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से सभी को लाभ मिला है देश की समृद्धि और चहुमुखी विकास के लिए पुन: मोदी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता कृत संकल्पित एवं अडिग है.
बैठक में मुख्य रूप से चेमन लाल देशमुख, रजनी बघेल, उपासना साहू,शैलेंद्र शेंडे,करुणा बघेल,रुखमणी साहू, आशा उमरे,मोगरा देशमुख,रमा साहू, गजेंद्री कोठारी, ममता सिंहा, नागेंद्र पांडे सहित मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र, पदाधिकारी, संयोजक, सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बी एल ओ सहित भाजपा वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.