
110 वर्षीय कमला बाई ने किया मतदान
राजनांदगांव- लोकसभा चुनाव 2024 दूसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में भी मतदान हुआ जिसमें राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गर्रापार के आश्रित ग्राम खोरा टोला बूथ क्रमांक 101 में कमला बाई पति स्व. सांवत राम साहू उम्र 110 वर्ष की महिला ने उत्साहपूर्वक मतदान किया. ग्रामीण अंचलों में आज भी ऐसे महिला एवं पुरुष है जो सात्विक भोजन कर आज भी आनन्द पुर्वक जीवन यापन कर रहे हैं.