
छत्तीसगढ़ की तीन सीटो पर मतदान जारी, 3 बजे तक 63. 92 प्रतिशत मतदान
रायपुर- लोकसभा चुनाव 2024 दूसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में भी मतदान हो रहा है, eh. तीनों लोकसभा सीटों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल है. प्रत्याशियों की बात करें तो राजनांदगांव लोकसभा से 15, महासमुंद लोकसभा से 17 और कांकेर लोकसभा से 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ में 63.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कांकेर में 67.50, महासमुंद में 63.30 और राजनांदगांव में 61.34 प्रतिशत मतदान हुआ है.
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
कांकेर लोकसभा
अंतागढ़ – 65 %
केशकाल – 71.08 %
कांकेर – 69.10 %
गुडंरदेही – 65.52 %
डौंडी लोहारा – 65.57 %
भानुप्रतापपुर – 68.00 %
संजारी बालोद – 65.67 %
सिहावा – 70.75 %
महासमुंद लोकसभा
कुरूद – 63.08 %
खल्लारी – 59.83 %
धमतरी – 62.52 %
बसना – 63.69 %
बिन्द्रानवागढ़ – 71.03 %
महासमुंद – 58.96 %
राजिम – 63.16 %
सरायपाली – 63.68 %
राजनांदगांव लाेकसभा
कवर्धा – 59.84 %
खुज्जी – 65.80 %
खैरागढ़ – 67.25 %
डोंगरगढ़ – 55.00 %
डोंगरगांव – 58.40 %
पंडरिया – 57.70 %
मोहला मानपुर – 71.00 %
राजनांदगांव – 60.31 %