पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी

भिलाई- युवती से इंस्टाग्राम में दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 376(2) (एन), 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि परेशान युवती ने घटना की शिकायत पुलिस से की है, eh. शिकायत के मुताबिक मकान नंबर 127 ब्राम्हण पारा वार्ड 38 काली मंदिर के पास राजनांदगांव निवासी प्रथम हरिहरनो से 2023 में इंस्टाग्राम में दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करते रहा. युवती ने जब आरोपी से इसका विरोध किया तो युवती के भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी प्रथम हरिहनो को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया, eh. आरोपी से पूछताछ करने पर स्वीकार किया की युवती को धमकी देकर अनाचार करता रहा.
