पुरानी रंजिश के चलते नहाने गये दो युवक पर हमला, पांच आरोपी गिरफ्तार

भिलाई- पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 147,148,294,506बी, 323,307 के तहत जुर्म दर्ज किया है. घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र की है. पुलिय ने बताया कि रामनगर निवासी आदेश गोड का बेटा विक्की गोड, रिश्तेदार अब्बू नेताम बाजार चौका कुम्हारी मार्केट में सुलभ शौचालय नहाने फ्रेश होने गये थे. जहां आरोपीगण पवन बेलदार, विट्टी बेलदार, अमन बेलदार, समीर बेलदार और राजू बेलदार लोहे की पाईप, डंडा से लैस होकर पहुंचे. पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित के बेटे, रिश्तेदार से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर दौड़ाकर विक्की गोड को राम नगर कुम्हारी के पीछे रोड पर गर्दन पर हमला किया. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. शिकायत के बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पांचो आरोपियों में बेलदार पारा बजरंग चौक रामनगर निवासी अमन बेलदार, पवन बेलदार,राजू बेलदार, बजरंग चौक विट्टी बेलदार, समीर बेलदार को गिरफ्तार किया.
