
माँ खल्लारी मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति महासमुन्द का महत्वपूर्ण आयोजन
राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकारों का सम्मान करना गौरव की बात – डॉ. डी. पी. देशमुख
छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति जिला महासमुन्द के द्वारा जय माँ खल्लारी मंदिर परिसर, कोडार डेम तुमगांव में साहित्य सम्मान समारोह एवम काव्यपाठ का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी. पी. देशमुख संपादक / प्रदेश अध्यक्ष कला परंपरा भिलाई उपस्थित होकर राज्य के मूर्धन्य साहित्यकार द्वय श्री रामेश्वर वैष्णव एवं डॉ.जीवन यदु ‘राही’ को माटी पुत्र सम्मान से सम्मानित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक दाऊ लाल चंद्राकर ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार रामेश्वर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द सौरिन चंद्रसेन, युवा कवि संजय शर्मा कबीर उपस्थित रहे. समिति के अध्यक्ष बंधु राजेश्वर खरे के कुशल मार्गदर्शन में गरिमामय आयोजन सफल रहा,जिसमें क्षेत्र व राज्य के साहित्यकारों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. कार्य का मुख्य संचालन युवा कवि संतोष गुप्ता ने किया. इस अवसर पर महासमुंद, सरायपाली बसना, रायपुर, गरियाबंद, खल्लारी क्षेत्र के कवियों के साथ ही मुख्य अतिथि, अन्य अतिथि गण सहित वरिष्ठ कवि रामेश्वर वैष्णव एवं डॉ. जीवन यदु ‘राही’ ने श्रेष्ठ कविता पाठ कर वातावरण को भाव विभोर कर दिया.