आदिवासी हल्बा-हल्बी समाज ने भाजपा का किया समर्थन
बालाेद- आदिवासी हल्बा- हल्बी समाज डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन बैठक हुआ मुख्य अतिथि राजेश ताम्रकार प्रभारी डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षता डॉ. देवेंद्र महला, विशेष अतिथि रिटायर डी आई जी राधेश्याम नायक, धनसिह रावटे, भुजबल सिंह गौर, शंभूसिंह ठाकुर, ईनम सिंह ठाकुर, झुमुकलाल परसाई, महामंत्री गिरवर सिंह ठाकुर, खोरबहरा राम गौर सहित अनेक पदाधिकारी एवं सर्किल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी बैठक मे उपस्थित थे.
अध्यक्षता कर रहे डा देवेंद्र महला ने राजनीति में समाज की भागीदारी एवं देश के उज्जवल भविष्य के लिये दिशा तय करने के लिये हल्बा समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में पहली बार आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बनाया गया इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं. देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सुरक्षित है अतः कांकेर लोकसभा में भाजापा प्रत्याशी भोजराज नाग का समर्थन करते हैं. श्री नाग को लोकसभा चुनाव जिताने के लिये हल्बा समाज दिन-रात एक कर देगा. मुख्य अतिथि राजेश ताम्रकार का सम्मान मां दंतेश्वरी देवी का तस्वीर भेंट कर किया गया
मुख्य अतिथि राजेश ताम्रकार प्रभारी डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बनाया. महतारी वंदन योजना के तहत् महिलाओं को 1000 रुपया सीधे खाते में भेजा, किसानों के धान को 3100 रु किवंटल में खरीदा, दो साल का बोनस भी दिया, 70 साल के बुज़ुर्ग को 5 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने की पहल की जिससे बुज़ुर्ग अपना इलाज करा सके. मुख्य अतिथि राजेश ताम्रकार ने आदिवासी हल्बा समाज का आभार मानते हुए कहा कि भा जा पा का समर्थन कर कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग को चुनाव जिताने में हल्बा समाज अपनी महती भूमिका निभायेगी. आभार प्रदर्शन ईनम सिह ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष डौंडीलोहारा ने किया.