कल बालोद आएंगी प्रियंका गांधी, दीपक बैज ने सभा स्थल में तैयारियों का लिया जायजा
रायपुर- लोकसभा चुनाव की स्टार प्रचारक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी का कांकेर संसदीय क्षेत्र के बालोद जिले के ग्राम हथौद में 21 अप्रैल को सभा होना है, उसकी तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने ग्राम हथौद में होने वाली विशाल आमसभा हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.