महंगाई व जीएसटी से हर वर्ग परेशानः अरूण वोरा
राजनांदगांव- राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में जनता से आर्शीवाद मांगने व क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए दुर्ग के पूर्व विधायक अरूण वोरा शहर में मतदाताओं व कांग्रेसजनों से रूबरू हुए.
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष व दिवंगत वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के सुपुत्र दुर्ग के पूर्व विधायक अरूण वोरा राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में जनसंपर्क करने पहंुचे थे. सर्वप्रथम अरूण वोरा गौड़ ब्राम्हण समाज की बैठक में शामिल होकर समाज से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन मांगा. तत्पश्चात कामठी लाइन स्थित कांग्रेस भवन पहंुचकर कांग्रेसजनों व कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हौसला अफजाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में माहौल बनाने व अधिक से वोट दिलाने संकल्पित किया.
इसके बाद पूर्व विधायक अरूण वोरा कामठी लाइन, भारत माता चौक, सिनेमा लाइन, तिरंगा चौक में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करते हुए मतदाताओं व व्यापारियों से रूबरू होकर चर्चा की जहां पर व्यापारियों ने खुलकर केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जीएसटी लागू कर हम व्यापारियों को मानसिक व आर्थिक एवं शारीरिक रूप से परेशान कर दिया है जिसके कारण व्यापार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पूर्व विधायक अरूण वोरा ने व्यापारियों को बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार छलावा सरकार है, करोड़ों युवा डिग्री लेकर घूम रहे हैं रोजगार देने वाली बात जुमलेबाजी साबित हुई. भाजपा की मेनीफेस्टिवल में कुछ भी नया नहीं है. श्री वोरा ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आते ही इस पर पुनः विचार कर हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार व्यापारियों के हितों से कोई सरोकार नहीं है और वे लगातार तुगलकी फरमान से लागू जीएसटी के चलते व्यापारियों पर दबाव डालकर सिर्फ और सिर्फ वसूली का काम कर रही है. जिससे कारण महंगाई दिनों-दिन बढ़ रही है जिसकी सबसे ज्यादा मार आम जनता को हो रही है.
इस दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष रमेश राठौर, कमलजीत सिंह पिन्टू, डा.गंभीर कोटडिया, सावंलदास मोटलानी, नत्थू अग्रवाल, रूपेश दुबे, विवेक वासनिक, राकेश जोशी, माया शर्मा, मोहम्मद यहया, नरेश शर्मा, झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, हनी ग्रेवाल, करीम मेमन, शिव अग्रवाल, शरद खंडेलवाल, अतुल भारद्वाज, मामराज अग्रवाल, जितेन्द्र शर्मा, भरत सोनी, मुस्तफा जोया, अनिल ठाकुर, सुरेन्द्र देवांगन, फरमान अली, निशांत जैन, शेषनाथ, संदीप जायसवाल, संजय साहू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे.