कोरबा से सरोज और बिलासपुर से तोखन ने दाखिल किया नामांकन
रायपुर- कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से तोखन साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया. सरोज पाण्डेय नामांकन के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव व अन्य मंत्री मौजूद रहे.
वहीं बिलासपुर प्रत्याशी तोखन के नामांकन के दौरान सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, पुन्नू लाल मोहले आदि उपस्थित थे. विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया X में पोस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर पूर्ण विश्वास कर छत्तीसगढ़ की 11 में से 11 सीटों पर कमल खिलाने का संकल्प लिया है. अबकी बार 400 पार सिर्फ एक नारा नहीं, अब हकीकत बनने जा रहा है.
https://x.com/vishnudsai/status/1780918904803713259