29 नक्सलियों मारे जाने पर अमित शाह ने सुरक्षाकर्मी को दी बधाई, कहा- छत्तीसगढ़ और पूरा देश पूर्णतः नक्सल मुक्त होगा
रायपुर- लोकसभा चुनाव के बीच कांकेर के कलपर में बीएसएफ व डीआरजी की सुयक्त टीम ने 29 नक्सलियों को मार गिराए. सर्चिंग के दौरा इस टीम की नक्सलियों की एक टुकड़ी के साथ मंगलवार दोपहर मुठभेड़ हुआ. भुठभेड़ के बाद जवानों ने 29 नक्सलियों के शव और एके47, इंसास व 303 रायफल सहित लगभग 10 से 15 हथियार बरामद किए है.
अबूझमाड़ के हापाटोला जंगलों में बीएसएफ और डीआरजी के संयुक्त ऑपरेशन में 29 नक्सलियों के मारे जाने पर टीम को गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि
https://x.com/AmitShah/status/1780262423267799078
आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं. इस ऑपरेशन को अपनी जाँबाज़ी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूँ और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं. सरकार की ऑफ़ेंसिव नीति और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण आज नक्सलवाद सिमट कर एक छोटे से क्षेत्र में रह गया है. जल्द ही छत्तीसगढ़ और पूरा देश पूर्णतः नक्सल मुक्त होगा.