भूपेश बघेल को जीत दिलाने खुज्जी विधायक भोला राम साहू ने किया धुआँधार प्रचार
खुज्जी- राजनांदगांव लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को प्रचंड मतों से जीत दिलाने के लिए खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरेठ टोला, जरहामहका, पुर्रामटोला, किरगाहाटोला, शिकारीमहका, तेंदुटोला, पांडेटोला, हैदलकोडो, गहिरा भेड़ी, बेलरगोंदी, पंडरी पथरा आदि ग्रामों में जनता के बीच कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में 26 अप्रैल को वोट देने की अपील किया. बढ़ती हुई महंगाई,बेरोजगारी, किसानों के साथ हो रहे छलावा को जन-जन तक पहुंचाकर, राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल को सांसद बनाकर दिल्ली भेजने की बात कही.