भूपेश और संतोष एक ही गली में हुई भेंट, भूपेश बोले- उनके “जाने” का समय था और मेरे “आने” का
राजनांदगांव- राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार जोरो से कर रही है. आज चुनाव प्रचार के दौरान एक वीडियो X में वायरल हो रहा है, जिसमें एक ही गली में भूपेश बघेल और संतोष पांडेय वोट मांगते नजर आ रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया X में वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि संतोष पांडेय जी से आज चुनाव दौरान भेंट हुई. उनके “जाने” का समय था और मेरे “आने” का.
संतोष पांडेय जी से आज चुनाव प्रचार के दौरान भेंट हुई.
उनके “जाने” का समय था और मेरे “आने” का.#जीतेंगे_राजनांदगांव pic.twitter.com/ZymLUpipje
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2024