प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला बीजेपी में हुए शामिल, पूर्व सीएम भूपेश को बताया गोबर…
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने पार्टी छोड़ने के बाद आज कवर्धा में आयोजित सभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन भागवत और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है. भाजपा में शामिल होते ही जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल को गोबर चोर कहा. शुक्ला ने कहा कि चोरों के साथ काम करने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए मोदी परिवार में शामिल हुआ हूं.