![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2024/04/दाऊ-मंदराजी-धरोहर-कार्यक्रम-राजनांदगांव-1024x576.jpg)
चिकारा वादन सहित काव्य रस की उड़ी फुहारें
राजनांदगांव – एक अप्रैल को कन्हारपुरी में छत्तीसगढ़ी लोक रंग शैली नाचा के पुरोधा पुरुष दाऊ मंदराजी की जयंती प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गई. सोमवार की सुबह दाऊ मंदराजी प्रतिमा के पूजन – अर्चन से प्रारंभ हुए मंदराजी जयंती समारोह कार्यक्रम तीन सत्रों में देर रात तथा दूसरे दिन की सुबह तक चलते रहा. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उपस्थित रही. नाचा प्रेमियों व लोक कला संस्कृति अनुरागियों ने देर रात तक जाग कर करमा- ददरिया, जस ,पंथी,फाग गीत गान व लोक कलाकारों के आकर्षक नृत्य- गीत की रंगदारी प्रस्तुतियों का जमकर आनंद उठाया.
इस अवसर पर जांजगीर से आए कवि व लोक कलाकारों हेमलाल निर्मोही ने मंदराजी दाऊ जी के समय का नाचा में उपयोग किए जाने वाले चिकारा वाद्य वादन कर लोगों को आनंदित किया. 1 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात भर चले इस रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख थी उन्होंने दाऊ मंदराजी जयंती की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए दाऊ जी के साथ नाचा में कलाकार रही सुप्रसिद्ध लोक गायिका व छ.ग. शासन से मंदराजी सम्मान प्राप्त जयंती यादव व उनके लोक गायिका सुपुत्री अनुराधा यादव का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया. इस दौरान जयंती यादव व अनुराधा ने एक से बढ़कर छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी जिससे दर्शक वाह- वाह कर उठे.
हर- हर भोला का गान
इसी तरह सुप्रसिद्ध जब गायक सुनील बंसोड़ ने हर- हर भोला,आदि जस गान से लोगों को झुमाया. वहीं स्वर धारा के लोक गायक विष्णु कश्यप ने ठंडी भजन से लोगों को अध्यात्म के रस में सराबोर किया. इस दौरान सबसे सुंदर प्रस्तुति लखोली की तारा- गौतम वाली लोक सांस्कृतिक संस्था की रही जिसमें छोटे- छोटे बच्चों सहित लोक कलाकारों ने अपने रंगारंग प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया. इस पर लोगों ने इन नन्हें कलाकारों को पुरस्कार देकर इनका हौसला बढ़ाया. दाऊ मंदराजी धरोहर मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार उर्वशी साहू सहित नाचा कलाकार भोला साहू वह महेंद्र ने हास्य अभिनय ( मिमिक्री) के रंग बिखेरे वहीं मनोहर यादव “नूर” की संस्था झनकार की नृत्य गीत वाली प्रस्तुति जानदार व शानदार रही.
काव्य रस की बही गंगा
कन्हारपुरी में धूमधाम से मनाए जाने वाले मंदराजी जयंती आयोजन में कवि/ साहित्यकारों का होली मिलन व महामुर्खानंद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें वरिष्ठ कवि/साहित्यकार डॉ संतराम देशमुख “विमल’ की अध्यक्षता में शंकर मुनि राय “गड़बड़’ व्यंग्यकार- गिरीश ठक्कर स्व.आनंदराम सार्वा, ओमप्रकाश “अंकुर’ हास्य कवि – भूखंन लाल वर्मा, ग्वाला प्रसाद “नटखट’ प्यारे लाल देशमुख पवन यादव ‘पहुना’ चंद्रिका देशमुख गुमान साहू आदि ने एक से बढ़कर एक कविता का पाठ कर काव्य रस की गंगा बहाई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दाऊ सुरेन्द्र वैष्णव थे. उन्होंने मंदराजी जयंती की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में कवि लोगों ने उसे छेड़ दिया है इस पर वे कहना चाहेंगे कि राजनीति में सुचिता वह अन्याय के लिए वे हमेशा लड़ते रहेंगे व अहंकारी के खिलाफ उसका जंग जारी रहेगा. दाऊ जी के इस कथन का लोगों ने जोरदार समर्थन किया. देर रात तक चले इस गरिमामयी आयोजन में डोंगरगढ़ भंडारपुर की नाचा पार्टी नवा किरण के कलाकारों ने रात भर नाचा रंग का जलवा बिखेर कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में कन्हारपुरी के सात वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया. इस दौरान दाऊ मंदराजी जयंती समारोह के संयोजक कवि साहित्यकार व लोक कलाधर्मी- आत्माराम कोशा “अमात्य’ लोक कला कार व गायिका पूनम विराट डॉ कृष्ण कुमार सिन्हा, राकेश इंदुभूषण ठाकुर, दाऊ चतुर सिंह बजरंग, लोक गायक महादेव हिरवानी , फगवा राम यादव मनहरण साहू प्रेमलाल साव, छन्नू- नत्थन,माधो चंद्राकर भूषण नेताम,चैता डेहरिया, सीताराम श्रीवास ,धन्नू श्रीवास, युवराज भारती डॉ नरेंद्र बजरंग राजकुमार साहू ,प्रकाश बजरंग,खेमचंद हिरवानी,भोला निर्मलकर चोवा साहू ,दुर्गा केकती आदि सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी लोक कला अनुरागी जन उपस्थित थे, eh. उक्ताशय की जानकारी कवि पवन यादव ने दी.