मानपुर-मोहला-अंबागढ़ – मोहला थाने से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जिले में एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. लड़की के प्रेमी ने ही गला घोंटकर हत्या कर दिया था और लाश को पैरावट के ढेर में छुपा दिया था.

ASP ने बताया कि 16 साल की लड़की 30 नवंबर को सुबह 4 बजे शौच का कहकर घर से निकली थी. इसके बाद वो घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने हर जगह पर उसे ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. तब जाकर उन्होंने मोहला थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच करने पर परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि लड़की का प्रेम संबंध पिछले 2 साल से महेंद्र मंडावी (24 वर्ष) के साथ था. शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी महेंद्र मंडावी को अपनी हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी के बताने पर लड़की की लाश को पैरावट के ढेर से बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी मूल रूप से बालोद जिले के ग्राम रेंगाडबरी क्षेत्र का रहने वाला है. 2 साल पहले वो काम की तलाश में मोहला आया था. वहीं लड़की भी अपने जीजा के घर आई हुई थी. गांव में ही दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे. पिछले 2 सालों में उनके बीच शारीरिक संबंध भी थे. 30 नवंबर को भी आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव आया था.
लड़की शौच के बहाने घर से निकली. इसके बाद महेंद्र मंडावी लड़की का फोन चेक करने लगा, तो उसमें आरोपी के अलावा कई और लोगों के साथ लड़की की बातचीत थी. इससे आरोपी को गुस्सा आ गया, दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ और युवक ने लड़की का गला घोंट दिया. लड़की की मौत होने के बाद आरोपी ने उसकी लाश को पैरावट के ढेर में छिपा दिया और वापस अपने घर चला गया.
पुलिस ने मृतक लड़की की लाश पैरावट के ढेर से बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या, पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में अपराध दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
