
बिलासपुर – थाना सरकंडा परिसर में आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक के मध्य विवाद हुआ. आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है. जांच का जिम्मा सीएसपी कोतवाली को सौंपा गया है. हवलदार और आरक्षक के बीच गाली-गलौज हुई, फिर थप्पड़ जड़ दिया और मारपीट हो गई.
जानकारी के अनुसार सरकंडा थाने में पदस्थ रहे आरक्षक प्रमोद सिंह का हाल ही में प्रमोशन हुआ है और उसे उसी थाने में पोस्टिंग मिल गई है. आरक्षक तदबीर सिंह भी सरकंडा थाने में पदस्थ है. आरक्षक तदबीर शुक्रवार की सुबह नाश्ता करने के लिए निकला था नाश्ता करके वापस आया, तब हवलदार प्रमोद सिंह ने फिर से उसके साथ गाली-गलौज करते हुए अपने आप को सीनियर बताने लगा और रौब दिखाने लगा. काफी देर तक उनके बीच बहस चलती रही. तभी प्रमोद सिंह ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद तदबीर ने भी हाथ मुक्का चलाना शुरू कर दिया. मारपीट की इस घटना में प्रमोद सिंह को गंभीर चोंट लगी है.
जानकारी के अनुसार हवलदार प्रमोद सिंह सरकंडा थाने में लंबे समय से पदस्थ है. हाल ही में उसका प्रमोशन भी हुआ है और उसे दोबारा सरकंडा थाने में ही पोस्टिंग मिल गई है. प्रमोद सिंह पहले पेट्रोलिंग में था, तब TI का खास सिपाही था. यही वजह है कि प्रमोशन के बाद थानेदार ने फिर से उसे अपने थाने में ही बुला लिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी सरकंडा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की. एसएसपी ने भी पूरे घटना की जानकारी ली. उन्होंने हलवदार और आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है. इसके साथ ही केस की जांच के लिए CSP को जिम्मेदारी दी है.