नर्सिंग महाविद्यालय के युवा छात्रों ने शत प्रतिशत मतदान करने लिया संकल्प

राजनांदगांव – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुरूचि सिंह के निर्देश पर जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक तौर पर कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव में एमएससी और बीएससी नर्सिंग की युवा छात्रों द्वारा 26 अप्रैल 2024 को जिले में होने वाली लोकसभा निर्वाचन में सहभागिता निभाने के लिए संकल्प लिया गया. स्वीप कार्यक्रम में नर्सिंग महाविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे. शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य ममता नायक ने लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने भयमुक्त एवं बिना किसी लालच के अपने मताधिकार का उपयोग करने कहा. उन्होंने जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए नर्सिंग महाविद्यालय के शिक्षक, छात्रों एवं स्टाफ को मतदाता शपथ दिलाई. नर्सिंग महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी बसंती चक्रवर्ती द्वारा 26 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए युवा छात्रों को जागरूक किया गया. उन्होंने लोकतंत्र में मतदान के महत्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
