महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त हुई जारी

रायपुर- छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी कर दी है. विष्णुदेव साय ने अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी की गारंटी” में किये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज “महतारी वंदन योजना” की इस माह की किश्त जारी हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महतारी वंदन योजना शुरू की गई है. इस योजना में शामिल महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक लाभ दिया जाता है. महिलाओं को हर किस्त में 1000 रुपये की राशि आर्थिक सहायता प्राप्त होगी. आज महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं के अकाउंट में दूसरी किस्त जारी की गई.
