मां ने मोबाइल चलाने पर लगाई डांट, बेटी ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

जशपुर- बेटी के मोबाइल फोन की बढ़ती लत से परेशान मां ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन नतीजा जानलेवा साबित हुआ. मां से नाराज होकर 16 वर्षीय बेटी ने अपने कमरे में खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार ये दिल दहला देने वाली घटना जशपुर जिले के पतराटोली की है. वहीं, घटना की खबर फैसले ही इलाके में हड़कंप मच गया है. बालिका ने महज इतनी सी बात ”पढ़ाई करो मोबाइल फोन बाद में खेल लेना” से नाराज होकर मौत को गले लगाना उचित समझा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतिका बालिका कोतबा हाईस्कूल में अध्ययनरत थी, पत्थलगांव SDOP धुर्वेश जायसवाल ने कहा कि कोतबा पुलिस थाना क्षेत्र में पतराटोली गांव में घटित इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
