
चिन्नस्वामी स्टेडियम में बेंगलुरू और कोलकाता की होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग-11
आईपीएल 2024 में आज धमाकेदार मुकाबला सीजन का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. IPL 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबला RCB का इस सीजन तीसरा मैच होगा. इससे पहले उसने अपना दूसरा मैच पंजाब के खिलाफ खेला और जीता था और अब उसकी नजर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर अंक तालिका में आगे बढ़ने पर है. यह मैच बेंगलुरू के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस 7 बजे होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:
श्रेयस अय्यर(कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती, इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, इम्पैक्ट प्लेयर- महिपाल लोमरोर