शराब पीकर वाहन न चलाने व हेलमेट पहनने पुलिस अधीक्षक ने अपील की

खैरागढ़- जिले के पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल (आईपीएस) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे के दिशा निर्देश पर होली त्यौहार में शराब पीकर वाहन, तीन सवारी, रफ ड्राइविंग, मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन चलाते पाए जाने वाले व यातायात नियमों का पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु और गंभीर चोट एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिले के यातायात शाखा प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में यातायात स्टाफ के द्वारा खैरागढ़ एवं छुई खदान क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट कार्रवाई किए जाने के दौरान 5 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने से उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 की कार्यवाही के साथ ही अन्य मामलों में कुल मोटर व्हीकल एक्ट की 23 कार्यवाही की गई, जिसमें कुल 17 नग दो पहिया वाहन को जप्त किया गया.
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने आम जनता से होली त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं सौहार्द पूर्वक एवं दुर्घटना रहित त्योहार मनाने की अपील की है तथा शराब पीकर वाहन, तीन सवारी, स्टंट, रफ ड्राइविंग, मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन चलाते पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने के भी संकेत दिए हैं.
