
आज से IPL का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे देंगे प्रस्तुति
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का रंगारंग आगाज आज से होने जा रहा है. आईपीएल की ट्रॉफी को पाने के लिए कुल 10 टीमें एक-दूसरे से मैदान पर भिड़ती हुई नजर आएंगी. टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगी. बीसीसीआई ने 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है.
ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे देंगे प्रस्तुति
उद्घाटन मुकाबले से पहले एमए चिदंबरम स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम होगा, जिसमें बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, टाइगर श्राफ, संगीतकार एआर रहमान व गायक सोनू निगम प्रस्तुति देंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्य चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले 7.30 बजे टॉस होगा और इसी बीच उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा.
जियो सिनेमा पर फ्री देखें मैच
आईपीएल के रोमांच का लुफ्त आप फ्री में लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकेगें.स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर देख सकेंगे.