
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मालगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां खदान धसने से पांच मजदूरों के मौत हो गई और कई लोग फंस गए हैं. यह घटना जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर मालगांव, नगरनार क्षेत्र की है. मालगांव में मुरुम एक खदान है. यहां पर कई ग्रामीण काम करते है. काम के दौरान अचानक खदान धंस गई. घटना की जानकारी जैसे ही जगदलपुर पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू जारी किया गया.
कई घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है. वहीं कुछ और लोग फंसे हुए हैं. जिन्हें एनडीआरएफ की टीम की मदद से निकालने का काम जारी है. पुलिस और एसडीआरएफ ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अब तक 7 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. 7 में से 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले मजदूरों में 4 महिला व एक पुरुष शामिल है. वहीं 5 और लोगों के खदान में फंसे होने की आशंका है.